स्वस्थ शाहजहांपुर बीमारी भगाओ और स्वच्छ शाहजहांपुर सफाई लाओ
14 फीट के गुब्बारे लगाकर जनता का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास
शाहजहांपुर । नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत शहर के चार प्रमुख स्थानों शहीद उद्यान, घंटाघर ,हनुमंत धाम ,वा शहीद स्तंभ पर 14 फीट के गुब्बारे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है । इसी क्रम में आज नगर आयुक्त विद्या शंकर सिंह शहीद उद्यान में 14 फीट व्यास का गुब्बारा लगवाया।
इस गुब्बारे पर स्वच्छता का संदेश लिखा गया है जिसके तहत लोगों का ध्यान स्वच्छता के प्रति आकर्षित कराने का काम नगर निगम करेगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विद्या शंकर सिंह ने बताया नगर निगम शहर के घंटाघर, हनुमान धाम व शहीद उद्यान व शहीद स्तंभ पर इन गुब्बारों को लगा कर शहर की जनता का ध्यान स्वच्छता के प्रति आकर्षित करेगा । उन्होंने बताया स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के लिए गुब्बारों को लगवाया जा रहा है । नगर में पहली बार इन चार प्रमुख स्थानों पर इस तरह के गुब्बारे लगाए जा रहे हैं । जिनमें स्वच्छता के साथ साथ बीमारी का भी जिक्र करते हुए गुब्बारों पर अंकित किया गया है स्वस्थ शाहजहांपुर बीमारी भगाओ और स्वच्छ शाहजहांपुर सफाई लाओ ।
Comments