सराहनीय कार्य थाना जरवलरोड बहराइच
कच्ची शराब बरामद
आज दिनांक 31.12.2018 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव ग्रोवर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री अजय प्रताप व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड श्री श्याम बहादुर सिहं के नेतृत्व मे दि0 30.12.2018 को उ0नि0 श्री रामकेश यादव मय हमराह का0 आदेश को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति पिपिया में 20 लीटर कच्ची शराब लेकर धनराजपुर मोडे के पास पहुँचा है जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर का0 आदेश कुमार को लेकर मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की गई तथा अभि0 को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता शिव पूजन यादव पुत्र राजकुमार निवासी जिला परिषद भूमि धनराजुपर मोड़ थाना जरवल रोड बहराइच बताया कोई वैद्य कागजात न दिखाने पर उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 262/18 धारा 60 Ex .Act. पंजीकृत कराकर विवेचना उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी को सुपुर्द की गई ।
नाम पता अभियुक्त-
1.शिव पूजन यादव पुत्र राजकुमार यादव
निवासी जिला परिषद भूमि धनराजपुर मोड थाना जरवल रोड बहराइच ।
गिरफ्तारी टीमः-
1.उ0नि0 श्री रामकेश यादव
2. का0 आदेश कुमार
बरामदगी :-
1. 20 लीटर कच्ची नाजायज शराब
व एक सफेद प्लास्टिक की पिपिया ।
Comments