रिपोर्ट- सत्येंद्र शुक्ला
चित्र परिचय:- मरौचा स्थित संत पथिक विद्यालय में प्रतिभा खोज परीक्षा देते छात्र प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन
बौंडी(बहराइच)।रविवार को विधानसभा कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर 17 वर्षो से हो रही मंडल स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजित की गयी ।प्रतिभा खोज परीक्षा विकास खंड तेजवापुर के अन्तर्गत मरौचा मोड़ स्थित संत पथिक विद्यालय में आयोजित हुई।परीक्षा में एक हजार छात्रों प्रतिभाग किया।
परीक्षा में चयनित बच्चो को 8 जनवरी के दिन सासंद बृजभूषण सिंह के हाथों से सम्मानित किया जायेगा।परीक्षा संयोजक दीपक सिंह विशेन ने बताया कि प्रथम विजेता को मोटर साईकिल द्वितीय विजेता को 21 हजार व तृतीय विजेणा को 11 हजार रुपये की धनराशि व प्रत्येक विजेता को मेडल के साथ सम्मानित किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम में अजीत सिंह,हितेंद्र सिंह, धनंजय सिंह,सह सयोजक कृष्ण पाल सिंह, हरिकेश सिंह,जगदीश यादव, संतोष सिंह एंव आदित्य सिंह उपस्थित रहे।
Comments