top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शाहजहाँपुर- सवर्ण स्वाभिमान मंच ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात का समय न दिए जाने पर मौन प्रदर्शन किया

शाहजहांपुर- सवर्ण स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष BS शर्मा ने बताया उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर 10 दिन पहले ही प्रशासन को बताया था और 1 दिन पहले भी प्रशासन को मांग पत्र दिया लेकिन प्रशासन ने उनकी बातो को दरकिनार कर उन्होंने इसे अफसरशाही बताया और सरकार और अफसरों पर अनदेखी के आरोप भी लगाये और प्रातः 11 बजे नगर निगम के पास शहीदों की प्रतिमाओ के सामने एकत्र होकर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया BS शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री से मिलना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमे न मिलने देना हमारे लोकतातंत्रिक अधिकारो का हनन है ये लोकतातंत्रिक देश की बिडंबना है आज सवर्ण समाज की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है जो कदापि बर्दाश्त नही है देवेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की संविधान की अनुसूची 14 को पूरी तरह से पालन होना चाहिए और इंटक नेता पवन सिंह ने कहा देश से जातीय सवैधानिक व्यवस्था को समाप्त कर देना चाहिए कीर्तिमान प्रकाश च्यवन ने कहा की यह भारत देश की बिडंबना है की हमारे समाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है तथा देश को जातीय आधर पर बांटकर सवर्णों को खत्म किया जा रहा है वही मंच संयोजक अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा की आज हमारा सवर्ण समाज दलित सवर्ण हो गया है किसी को हमारी चिंता नही है अगर हमने आज दिल संसोधन अधिनियम 2018 तथा आरक्षण का विरोध नही किया तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमे माफ़ नही कर पायेगी ।


कार्यक्रम का संचालन महासचिव एडवोकेट अनुपम मिश्रा किया ।


संयोजक अपूर्व अगिनहोत्री सभी का आभार व्यक्त किया ।


इस मौके पर अमित बाजपेई सौरभ शुक्ला रामरूप तिवारी जे.पी.सिहं ,सेठ पाल ,मुदित मोहन शुक्ला,मुरारी लाल दीक्षित,हिमांशु पाराशरी, रामखिलावन मिश्रा,सैय्यद फैसल आफताब,निखिल मिश्रा,मोहित अबस्थी, अवनीश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद ।


6 views0 comments

Comments


bottom of page