top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शाहजहाँपुर में आज दिनांक 30-12-2018 को ब्लाक संसाधन केन्द्र किला नगर क्षेत्र शाहजहांपुर पर एन.आई.ओ.एस. डीएलएड प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




शाहजहाँपुर में आज दिनांक 30-12-2018 को ब्लाक संसाधन केन्द्र किला नगर क्षेत्र शाहजहांपुर पर एन.आई.ओ.एस. डीएलएड प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुरेश चन्द्र विशिष्ट अतिथि नोडल अधिकारी एन आई ओ एस डाइट ददरौल शाहजहांपुर डाँ अरुण गुप्ता एबीआरसी नगर सरदार अहमद एनपीआरसी नगर इमरान सईद ने सभी प्रशिक्षुओ का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षुओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये

तथा अतिथियों सहित अपने ट्रेनरो पूर्णिमार स्तोगी कामिल खान सुशील रस्तोगी शमशेर खान जहांआरा को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के बाद जलपान भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।



11 views0 comments

Comments


bottom of page