शाहजहाँपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की सपा के लोग अपने पशुओं को आवारा बना कर उन्हें छोड़ देते हैं।
शाहजहाँपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-शहीद ठाकुर रोशन सिंह की जन्मभूमि पर आकर खुद को गौरवान्वित समझता हूँ। सभी गौ माता को संरक्षित करेगी सरकार सपा के लोग गौ तस्करी को बढ़ावा दे रहे है। सपा के लोग अपने पशुओं को आवारा बना कर उन्हें छोड़ देते है। शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव में सभी को आवास और शौचालय देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।15 जनवरी 2019 तक सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलव्ध कराए जाएंगे। विधवा व्रद्ध पेशन हर हाल में प्रशासन पूरी कर प्रदेश के विधयकों की मांग पर राशनकार्ड की माग रखी । हर हाल में 15 जनवरी 2019 तक राशन कार्ड पूरे होंगे। शहीद के परिवार के लोगो से मिला परिवार के लोगो को वास्तविक लाभ नही मिला। अमर सपूतो के बलिदान ने जीने की स्वतंत्रता दी। हम सबको सदैव देश के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। शहीद का बलिदान राष्ट की धरोहर होता है। शहीदों की पैतृक जमीन पर जाने के लिए सपने के समान था। शहीद रोशन की जन्मभूमि पर आकर खुद को गौरवान्वित समझता हूँ।
सपा नेताओं ने काले झंडे दिखाने का किया प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर खुदागंज के नवादा दरोबस्त में मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ के नवादा दरोबस्त आगमन को लेकर सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया। पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाते हुए विरोध जताया। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में सपाई मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध जताने के लिए काले झंडे लेकर नवादा दरोबस्त जा रहे थे। लेकिन कटरा चौराहे पर सीओ सदर ने उन्हें रोक लिया गया। सपाई वही सड़क पर बैठकर मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इस बीच पुलिस ने सपाइयों को कटरा थाने में पाबन्द कर दिया। और मुख्यमंत्री की जनसभा के समापन बाद मुचलके पर छोड़ दिया। इस दौरान एमएलसी संजय मिश्रा, अमित यादव रिंकू, पूर्व सांसद मिथलेश कुमार, पूर्व विधायक राजेश यादव, शकुंतला देवी, पंकज वर्मा सर्राफ, उपेंद्र पाल, हिमांशु वाजपेयी, मुनीश सिंह परिहार, रेनू मिश्रा, सय्यद रिजवान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
शहीदों की नगरी शाहजहांपुर से शहीद पं.रामप्रसाद बिस्मिल जी (ब्राह्मण) शहीद अशफाक उल्ला खाँ साहव (मुस्लिम) और शहीद ठा.रोशन सिहं जी (क्षत्रिय) थे।
विपक्ष की पार्टियों के लोग इस बात की चर्चा कर रहे की सीएम योगी आदित्यनाथ ने (क्षत्रिय ) होने नाते केवल शहीद ठाकुर रोशन सिहं जी के परिवार से मिल कर सौगत देंगें बाँकी दोनों शहीदों की याद क्यों नही आ रही उनके परिवार को याद क्यों नही किया जा रहा राम प्रसाद बिस्मिल जी ,अशफाक ख़ान साहव को भी फाँसी काकोरी कांड में ही मिली थी। वह भी तो शहीद हुये थे। लेकिन फिर भी भेदभाव "सबका साथ सबका विकास " का नारा झूठा है।
आपका साथ ब्यूरों शाहजहाँपुर
Comentarios