top of page
© Copyright

aks

देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट


शाहजहाँपुर :उत्तर प्रदेश में इस सर्दी में पाले का असर सबसे अधिक दिखाई दे रहा है । साथ ही कड़ाके की ठंड ने किसानों के चेहरे की खुशी छीन ली है। आलू, पशुओं के चारे व सब्जियों पर इसका खासा असर दिखाई दे रहा है। पाले के बढ़ते प्रकोप को देखकर किसान खासा दिखाई दे रहा है।



शाहजहाँपुर में पिछले कुछ दिनों से पाला व कोहरा फसलों पर भारी पड़ रहा है। आलू की फसलें अभी पूरी तरह तैयार नहीं दिख रही हैं। मगर पाले की वजह से आलू की पत्तियों पर पाले के निशान पड़ गए हैं। किसान ऐसे में फसल में पानी व पेस्टीसाइड दवाइयों के स्प्रे कर उनको बचाने पर लगा है।


दूसरी ओर पशुओं का हरा चारा बरसीम भी प्रभावित हो रही हैं। पाला व कोहरे से बरसीम ठिठक गई हैं। गन्ने की पत्तियों पर भी पाला असर छोड़ रहा है। हालांकि गेहूं किसान पाले को गेहूं की फसल के लिए वरदान मान रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग आग के पास बैठ कर सर्दी से बचाव कर रहे है। शाहजहाँपुर में प्रशासन की तरफ से अलाव लगवाये जा रहे है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिये है। शनिवार और रविवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा।


Komentarze


bottom of page