top of page
© Copyright

aks

भदोहीः राज नहीं सेवा का नारा देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर उत्तर प्रदेश में आई योगी सरकार लेकिन स्थिति इससे विपरीत नजर आ रही है योगी सरकार में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित समझ रही है इसी तरह एक ताजा मामला भदोही के गोपीगंज इलाके में दबंगों ने छेडख़ानी का विरोध करने पर एक महिला कालीन बुनकर को घर में घुसकर कथित तौर पर पीटा और फिर निर्वस्त्र कर पूरे गांव में दौड़ा-दौड़ा कर उससे मारपीट की। इस मामले में पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।


पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 32 वर्षीय एक महिला बुनकर शनिवार को बुनकरों के लिये जारी होने वाला शिल्पी कार्ड बनवाने गयी थी। आरोप है कि वहां लाल चंद यादव नामक व्यक्ति ने उससे छेडख़ानी की। महिला ने इसका विरोध किया तो यादव नाराज हो गया।


उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि शाम को लाल चंद अपने तीन अन्य साथियों... प्रदीप यादव, रिंकू यादव और राजधर यादव को लेकर जबरन उसके घर में घुस गया और उसे बुरी तरह पीटा। फिर घर से बाहर ला कर उसे निर्वस्त्र कर गांव में दौड़ा-दौड़ाकर उससे मारपीट की गई। इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। उनमें से कुछ ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। यादव ने बताया कि घायल महिला का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।



इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लाल चंद यादव को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी लाल चंद यादव की तरफ से भी पीड़ित महिला और उसके पति के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गोपीगंज थाना इन्स्पेक्टर अनिल यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

Comments


bottom of page