top of page
© Copyright

aks

बाराबंकी में सर्व शिक्षा अभियान की राशि में बड़ा घोटाला सामने आया सोशल मीडिया पर खबर चलने पर बीएसए बाराबंकी ने दर्ज कराया मुकदमा



भाजपा सरकार में बेसिक शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शासकीय अनुदान संख्या 71 एवं 83 से संगठित रूप से कूट रचित ढंग से मिड डे मील निर्माण हेतु विद्यालयों में प्रेषित की जाने वाली परिवर्तन लागत को व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर किये जाने के चलते बीएसए बाराबंकी द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई है।इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए। इस तरह के घोटाले उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी हुए हो सकते है। हर जनपद में सर्व शिक्षा अभियान की मद में भेजे गये धन की जांच होंनी चाहिए।


देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page