top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीबाँध कोराँव द्वारा 29 दिसम्बर को पुनः इतिहास रचा। बताते चलें कि पिछले वर्ष से प्रधानाध्यापकअग्नि प्रकाश शर्मा द्वारा असहाय,कमजोर,निराश्रित व बुजुर्ग वर्ग को शीतलहर के प्रकोप से बचाने हेतु कंबल बाँटा जा रहा है ।



प्रयागराज इस वर्ष भी 29दिसम्बर को वस्त्र दान कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार कुशवाहा,बेसिक शिक्षा अधिकारी ,प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, कोराँव थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती जी को द्वीप प्रज्वलन व विद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दना गीत व स्वागत, राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करके किया गया तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीबाँध के प्रधानाध्यापक अग्नि प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके प्रदान व बैज लगाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि संजय कुमार कुशवाहा ने इस अभियान के लिए प्रधानाध्यापक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में एक नई पहल व मिसाल है।



इससे नैतिक शिक्षा के तहत छात्रों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी।विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह ने भी अभियान की प्रशंसा की और कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन व संस्कार की भी आवश्यकता होती है ।



ऐसे आयोजनो से बच्चो में भी समाज व देश सेवा की प्रेरणा उतपन्न होगी। अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा गरीबों व बुजुर्गो को रज़ाई व कंबल बाँटा गया।इस वस्त्र दान अभियान में 250 से अधिक लोगों को कम्बल व रज़ाई बाँटा गया,जिसके लिए ग्राम देवीबाँध,उसरी, अरूआरी,लेङियारी,करपिया, चाँदी, लहवा , भगेसर , बङोखरा,लखनपुर आदि दूर-दूर क्षेत्रों से लोग आये थे।इस अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले राकेश प्रताप, वेद प्रकाश पाण्डेय, संतोष कुशवाहा, राहुल सिंह, गणेश शंकर तिवारी, रंजीत पाण्डेय,स्वास्तिक मौर्य, सत्येन्द्र कुमार, विश्वनाथ वर्मा,डाॅ. अमित चौधरी, रमेश तिवारी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, संतोष कुमार पाल, प्रमोद पाण्डेय, संदीप मौर्य, कमलाकान्त पाण्डेय, अतुल कुमार जायसवाल, सुधारक पाण्डेय,श्री संजय तिवारी, विकास पाण्डेय,श्री पप्पू कुशवाहा, बबोल कुशवाहा, आशीष सोनी, तुशेन्द्र राना गौतम स्वीट हाउस, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, श्री नाजू पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार (जीतू भाई) आदि हैं।



5 views0 comments

Comments


bottom of page