top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


अबोहर पंजाब राज्य भर में होने जा रहे पंचायती चुनाव को लेकर प्रचार शुक्रवार शाम थम गया है। इन चुनावों में 13,276 पंचायतों के लिए 28,375 सरपंच और पंच के पद के लिए 1,0,40,27 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य चुनाव कमीशन की तरफ से मतदान के लिए लगातार सख्ती दिखाई जा रही। शनिवार सुबह चुनाव अमले को वोटिंग मशीनों के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है।



उल्लेखनीय है कि रद्द हुए नामाकनों को लेकर कुछ उम्मीदवारों की तरफ से हाईकोर्ट की शरण ली गई थी। पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि वह चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं। इस तरह नामांकन प्रक्रिया दौरान ही राज्य भर में से 1863 सरपंच और 22,203 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

3 views0 comments

Comments


bottom of page