top of page
© Copyright

aks

जलालाबाद शाहजहाँपुर

कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंडी सचिव बबलू लाल ने किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मंडी में विशेष सफाई व्यवस्था के अंतर्गत मंडी समिति प्रांगण में साफ सफाई का वृहद स्तर पर काम शुरू कराया ।




जिसके बाद मंडी के बाउंड्री वॉल कार्यालय एवं व्यापारियों की दुकानों के अलावा भण्डार गृह की मरम्मत का कार्य सुचारू ढंग से स्तर पर किया जा रहा है मंडी की बाउंड्री वाल को स्वच्छता अभियान के स्लोगन के साथ वॉल पेंटिंग्स सजाया गया है मंडी का मुख्य द्वार भव्य रूप से तैयार करा कर लगाया जा रहा है इसमें किसानों के स्वागत का विशेष ध्यान रखा गया है मंडी समिति में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय मूत्रालय की मरम्मत वाटर टैंक की सफाई के साथी मंडी समिति स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है।



वॉल पेंटिंग में स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए चित्रों सहित स्लोगन नारे लिखे जा रहे हैं इधर उधर गड्ढों का जेसीबी मशीन द्वारा भरा गया है ।




मंडी सचिब बबलू लाल ने बताया कि सभापति उपजिलाधिकारी विजय शर्मा के निर्देशानुसार मंडी समिति किसानों की सुविधा को लेकर वचनबद्ध है इसके तहत मंडी समिति में सीसीटीवी कैमरे लगबाये गए है व् कंट्रोल रूम भी मंडी समिति में बनाया गया है यहां किसानो को समस्त सुविधाएं मिलेंगी जिससे किसानो व व्यापारियों का लाभ होगा ।



Comments


bottom of page