aks
- aapkasaathhelplinefoundation
- Dec 29, 2018
- 1 min read
*रामकोट -सीतापुर*
भाकियू लोकतान्त्रिक संगठन के द्वारा चल रहे थाना घेराव के क्रम में जनपद सीतापुर का थाना रामकोट रहा संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष *श्यामू शुक्ला* ने बताया कि आज सीतापुर जनपद का छठा थाना है आज सीतापुर का पहला चरण समाप्त किया जाता है जनपद खीरी और हरदोई का भी पहला चरण पहले ही समाप्त हो चुका है हरदोई में दूसरा चरण प्रारंभ है जल्द ही दूसरा चरण समाप्त कर जनपद लखीमपुर की जिन चीनी मिलों ने अभी तक भुगतान नही किया है और जिन चीनी मिलों के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा उनके विरुद्ध आंदोलन शुरू किया जाए गा इस मौके पर हरिहर मास्टर रविकांत मिश्रा भूपेंद्र सिंह लल्लूराम बिंद्रप्रसाद सोमपाल इब्राहिम सहदेव श्रीराम कन्यादेवी उषादेवी शयारा आदि ने *तहसीलदार सदर व थाना प्रभारी* को सौंपा ज्ञापन इनके साथ सैकड़ो किसान व महिलाएं मौजूद रहीं
रिपोर्ट- पंकज गुप्ता
जिला मीडिया प्रभारी
भाकियू लोकतान्त्रिक उत्तर प्रदेश
Comments