सर्दी की हुई शुरुआत, विद्या प्लाई बोर्ड ने लगाए अलाव..
शाहजहांपुर। सर्दी की शुरुआत होते ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या प्लाई एंड बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अशोक कुमार अग्रवाल ने जनपद के रेलवे स्टेशन, छोटी लाइन स्टेशन, रोडवेज व हरदोई बस स्टैन्ड, लाल इमली चैराहा, विश्वनाथ मन्दिर, घंटाघर, कचहरी चैराहा, सुदामा चैराहा, जिला कारागार, अंटा चैराहा, बरेली मोड़, बरेली बाईपास, अर्करा मन्दिर, पुराना व नया जिला अस्पताल, साउथ सिटी गेट, मिशन स्कूल, गर्रा फाटक, अजीजगंज व बनखण्डी नाथ मन्दिर समेत करीब 35 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। यह जानकारी अलाव व्यवस्थापक जितेन्द्र गुप्ता ने दी है।
Comments