***डेढ़ लाख की लूट कर युवक का अपहरण ***
शाहजहाँपुर के थाना व ब्लाँक निगोही क्षेत्र का है|जहाँ पर थाना व ब्लाँक मिर्जापुर निवासी रविंद्र अपनें साथी बछुलिया थाना निगोही के साथ जानवरों की बिक्री करनें के बाद जैसे ही शौच के लिए गए वैसे ही घात लगाये बैठे अंकित और उसके अन्य साथियों ने उन्हें दबोच लिया और तमंचे के बल पर जेब में रखे डेढ़ लाख रूपये लूट लिए और रंजीत व रविंद्र को बुरी तरह से मारनें पीटनें लगे इसी दौरान रंजीत बेहोश हो गया और रविंद्र को वह लोग अंगौछे में बाँधकर घसीटता हुए ले गये हैं|फिलहाल अभी तक रविंद्र का कुछ पता नहीं चल सका है|मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ डाॅग स्काॅइड की टीम लगी हुई है|
मामला थाना निगोही क्षेत्र के गाँव विछौली का है|जहाँ पर रविंद्र और रंजीत नकासों की बाजरों में जानवरों के बेंचनें का कार्य करते हैं |कल वह निगोही में जानवरों की बिक्री करनें के बाद अपनें गाँव के लिए निकले थे रंजीत का कहना है| कि अचानक गाँव की ही कुछ दूरी पर अंकित नामक व्यक्ति और उसके कुछ अन्य अज्ञात साथी घात लगाये बैठे हुए थे की अचानक इन दोनों को पकड़ लिया और तमंचे की बटों से पीटना शुरु कर दिया इसी दौरान रंजीत बेहोश होकर गिर गया और फिर रविंद्र का अपहरण कर जानवरों की बिक्री का 1.5/लाख रूपये लूट कर फरार हो गए हैं थाना निगोही क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं| बीते गुरुवार की शाम ढाटाधारी बदमाशों ने एक युवक का अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दिया व उसके साथी को तमन्चे की बट से पीट कर वहीं छोड़ दिया घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमा जागा, लेकिन आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर है यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से क्षेत्र में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया हो इससे पूर्व भी कई वारदातें हो चुकी है| आपको बतादें कि थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम बिछौली निवासी रंजीत पुत्र जागेश्वर ने बताया है| कि वह अपने साथी रविन्द्र पुत्र पहलवान निवासी थाना मिर्जापुर के साथ लगभग 4 साल से सुअर पालन का व्यापार करता आ रहा है| इसी तरह गुरुवार को वह अपने साथी रविन्द्र के साथ उदारा नकाशे में सुअर बेचने गया था डेड़ लाख के सुअर बेचकर शाम 5 बजे दोनों लोग वापस बिछौली गांव आ गए लगभग शाम 6:30 बजे दोनो शौच क्रिया के लिए रेलवे लाइन के पास खेत मे जा रहे थे कि वहां पहले से घात लगाए ढाटाधारी दो बदमाशों ने रोक लिया और कनपटी पर तमंचा लगा दिया और डेड़ लाख रुपये लूट लिए बदमाशों ने रंजीत को तमंचे की बट से पीटकर बेहोश कर दिया और रविन्द्र का अपहरण कर ले गए उधर इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस काफी खोजबीन करती रही लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी जिसमें मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और खेतों में रविन्द्र को लगभग 3 घंटे ढूंढती रही लेकिन फोरेंसिक टीम को कोई भी सफलता हाथ नही लगी है| उधर पीड़ित रंजीत ने बताया कि उन बदमाशो में से एक युवक को पहचान लिया है| जोकि अंकित निवासी ढकिया तिवारी है फिलहाल पुलिस ने रंजीत की तहरीर के आधार पर अंकित को गिरफ्तार कर लिया है| वहीं सीओ' सदर वल्देव सिंह खनेंडा का कहना है|कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली है|वैसे ही हम सभी पुलिस टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ गन्नों के खेतों में रात्रि में ही कांबिंग शुरू कर दी थी लेकिन हम लोगों की कड़ी मेहनत के बाद भी शातिर अपहरण कर्ताओं का अभी तक पता नहीं चल सका है|फिलहाल हमारी पुलिस फोर्स मौके पर कांबिंग में जुटी हुई है|और हम पूरी कोशिश करेंगे की अपहरण कर्ताओं के साथ साथ रविंद्र को भी सकुशल वरामद कर लें सीओ' वल्देव सिंह से अपहरण कर्ताओं द्वारा हत्या की आशंका जतानें पर उन्होंने कहा की अभी ऐसा कुछ नहीं प्रतीत हो रहा है|वैसे रूपयों के लालच में अपराधी कुछ भी कर सकते हैं|इसमें भी कोई आशंका नहीं जताई जा सकती है|वैसे अभी यह कहना उचित नहीं होगा कि उसको अपहरण के बाद कहाँ और किस स्थिति में रखा गया होगा।
Comments