शाहजहाँपुर: *कुशवाहा छात्रावास जलालाबाद* का *अर्द्ध वार्षिक समारोह* छात्रावास प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें छात्रावास तथा समाज के शुभचिंतकों ने समाज तथा छात्रावास की भावी प्रगति के लिए अपने अपने विचार रखें।
समारोह की अध्यक्षता प्रखर वक्ता *ब्रह्म कुमार सिंह कुशवाहा* ने की तथा छात्रावास की प्रगति के लिए अपने विचार रखें ।
समारोह में छात्रावास प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुंशी लाल कुशवाहा* तथा *कोषाध्यक्ष केबलराम बाबू जी ब्रह्म कुमार सिंह कुशवाहा अध्यक्ष ट्रस्ट बोर्ड व्यवस्थापक इंद्रपाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।
समारोह में आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा एव बुद्ध मोर्चा गौतम बुध्द मानव उत्थान सेवा समिति ने भी शिरकत की जिसमें *संस्थापक कुश प्रताप सिंह बौध्द* जिला अध्यक्ष *वीर प्रताप सिंह* तथा जिला उपाध्यक्ष *जितेंद्र सिंह कुशवाहा* संरक्षक *सौरभ कुशवाहा* व *राम दिनेश बौद्ध* उपस्थित रहे।
समारोह को सफल बनाने में *कुशवाहा छात्रावास* में रहने वाले सभी भाई बंधुओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।
लेखक अमरदीप कुशवाहा जिला सोशल मीडिया प्रभारी युवा बौद्ध मोर्चा शाहजहॉपुर
Comentários