top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*नहर विभाग की लापरवाही से कटी नहर*


*सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल हुई जलमग्न*



अमेठी : (बहादुरपुर ) विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा उडवा में पूरे बाबु के समीप बीती रात दौलतपुर रजबहा नहर कट गई,ब्रहस्पतिवार की रात को कट गई। नहर कटने व खेतों में पानी भरने की जानकारी ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह हुई तो हड़कंप मच गया। जिसके कारण किसानों की सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों द्वारा सुबह ही बांधने का काम शुरू किया गया । नहर विभाग की लापरवाही से किसान परेशान हैं । सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई है। फसलों में अधिक पानी आ जाने से किसान परेशान हैं।शुक्रवार को उडवा स्थित पूरे बाबू गांव के पास नहर कट गई। तेजी से पानी खेतों में भरने लगा। कुछ ही घंटों में गांव के आसपास की सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई। खेत पानी से लबालब हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि अधिक पानी आ जाने से फसल नष्ट हो सकती हे। ग्रामीणों का कहना है कि नहर विभाग द्वारा केवल नहर सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है जिसकी वजह से ये समस्या हुई है |



कई वर्षो से सफाई नहीं होने से रजबहा कई जगहों पर टूट गया था। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और ध्यान भी तो केवल खानापूर्ति की गई |किसान रामसुख,साहब दीन,रामसजीवन,रामप्रसाद,सूरज लाल,अमीन,फजल,लियाकत,मक्खन आदि ने बताया कि खंदी कटने से सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हुए हैं। जल्द पानी नहीं निकल पाया, तो फसलें सड़ जाएंगीं। किसानों ने सम्बंधित अधिकारी से रजबहा की सफाई करवाने की भी मांग की है।


*सन्त प्रसाद मौर्य अमेठी*

9 views0 comments

Comentarios


bottom of page