*नाबालिग लड़कियों को विदेश में बेचने वाले गिरोह का खुलासा, दिल्ली-पंजाब से जुड़े तार*
नई दिल्ली, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़कियों को केन्या ले जाकर बेच देने के मामले में पंजाब निवासी काला, तथा दिल्ली निवासी आर्यन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केन्या में भारतीय उच्चायोग ने तीन लड़कियों को बचाया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
भारत के कई शहरों से मानव तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। सीबीआइ ने पंजाब निवासी काला और दिल्ली निवासी आर्यन के अलावा भी पांच लोगों के लिए मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ये गैंग गरीब लड़कियों को विदेश में ऊंची सैलरी पर नौकरी दिलाने का झांसा देता था।
उधर, अमेरिकी दूतावास की शिकायत के आधार पर, सीबीआइ ने एक एजुकेशनल ट्रिप के बहाने नाबालिग लड़कियों की अमेरिका में अवैध रूप से तस्करी करने के आरोप में पंजाब के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
धर्मवीर शर्मा
Comments