top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

#जलालाबाद_शाहजहाँपुर

#सोहम_महामंडल के तत्वाधान में आयोजित 16 संत सम्मेलन का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ शोभायात्रा में आए भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों के साधु संतों ने रथ यात्रा में भाग लिया शोभा यात्रा ठाकुरद्वारा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल बिहारी जी वाटिका में पहुंचकर संपन्न हुई शोभा यात्रा में महिला संकीर्तन मंडल की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया इसके अलावा शोभायात्रा में विभिन्न प्रांतों से आए साधु-संतों के रथ चल रहे थे



बैंड बाजों से लैस शोभा यात्रा का नगर में कई जगह भव्य स्वागत किया गया साधु संतों को पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए बिहारी जी का पहुंची जहां अखिल भारतीय महा मंडल के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में विराट संत सम्मेलन का आगाज हुआ राजघाट उत्तर प्रदेश से आए स्वामी व्यासानंद जी महाराज वृंदावन से आए स्वामी गीतानंद जी महाराज अयोध्या से आए स्वामी प्रीतम दास जी हरिद्वार स्वामी नारायण आनंद जी उज्जैन मध्य प्रदेश से आए स्वामी प्रज्ञानंद जी नगला गुलाल उत्तर प्रदेश से आए स्वामी भगत आनंद जी एवं मथुरा वृंदावन से पधारे स्वामी सुबोध रूप जी महाराज ने अपने श्री मुख से भक्तों को प्रवचन सुनाएं प्रवचन सुनकर भाव विभोर उठे शोभा यात्रा के दौरान अखिल भारतीय सोहम महामंडल के जलालाबाद अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया विराट संत सम्मेलन 28 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पधारे साधु साधु संतों के प्रवचन सुनने के लिए दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक नगर के सभी भक्तों आमंत्रित हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष विकास गुप्ता शंकर लाल गुप्ता अखिलेश गुप्ता शेर सिंह प्रधान डॉ रमेश गुप्ता सुधीर गुप्ता विष्णु कुमार मंगलम के साथ ही श्रीमती सुदेश गुप्ता सुनैना गुप्ता समेत भारी संख्या में भक्त एवं महिलाएं सम्मिलित रही ।



3 views0 comments

Comments


bottom of page