****जौनपुर: आर पार की लड़ाई में भागीदारी आन्दोलन मंच ने भारी हुंकार****
जौनपुर। भागीदारी आन्दोलन मंच के बैनर तले चल रहा धरना अब एक बिकराल रूप धारण करते जा रहा शुक्रवार को 5वे दिन भी जारी धरना अब अनिश्चित काल के लिए घोषित हो चुका है । 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित क्रमिक अनशन के दौरान मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को सौंपा। अनशन की अध्यक्षता अध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने किया।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते भागीदारी आंदोलन मंच के पदाधिकारीगण।
इस मौके पर बृजेश प्रजापति ने बताया कि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचन्द्र प्रजापति के आह्वान पर अनशन चल रहा है। जिला महासचिव प्रमोद प्रजापति ने कहा कि सरकार अति पिछड़ा सामाजिक न्याय कमेटी की रिपोर्ट को तत्काल लागू कराये, प्रजापति समाज का सर्वाधिक पिछड़़ा वर्ग में रखे, रिपोर्ट सदन की पटल पर रखे व सार्वजनिक करके कैबिनेट द्वारा स्वीकृत कर उसका वर्गीकरण करे, ताकि सभी को रोजगार का अवसर मिले। संचालन पवन प्रजापति ने किया।
इस अवसर पर मोहन लाल प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति, अनिल प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति, परमानन्द प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, राकेश प्रजापति, कमलेश मौर्य, अरूण प्रजापति, डा. रामचन्दर प्रजापति, मिठाई लाल प्रजापति, मुन्ना प्रजापति और अरुण कुमार पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments