top of page
© Copyright

AKS

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शिक्षकों की 2014 भर्ती में रिक्त पदों पर मांगा जवाब


प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वर्ष 2014 की 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में फर्जी दस्तावेज से चयनितों की बर्खास्तगी से खाली हुए पदों पर मेरिट में नीचे के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग में याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। दाखिल याचिका में कहा गया कि याची को कट ऑफ मार्क से एक नंबर कम मिला है। यदि बर्खास्त लोग चयनित न हुए होते तो उसका चयन हो सकता था। आरोप है कि दर्जनों लोग फर्जी दस्तावेज देकर नियुक्त हुए हैं। अब उनकी बर्खास्तगी से पद खाली हुआ है तो याची को उस पद पर नियुक्ति पाने का हक है। इलाहाबाद जिले में 400 पद थे, जिनमें से 35 लोगों को सेवा से हटा दिया गया है। इन पदों पर नियुक्ति की मांग की गई है। याचिका पर अब सुनवाई 16 जनवरी को होगी।



2 views0 comments

Comentarios


bottom of page