top of page
© Copyright

AKS

*निघासन मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत की खबर पाते ही सीधे ग्राम कृष्णानगर पँहुचे विधायक रोमी साहनी दिए बीस हजार (20,000)*


आज ग्राम कृष्णानगर के मजरा बालपुर में बल्ब दगने से घर मे आग लग गई और आग लगने से दो बच्चो गम्भीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई यह जानकारी जब विधायक रोमी साहनी तक पहुँची तो वो अपने आप को रोक नही पाए सीधे ग्राम बालपुर में पहुँच गए विधायक जी के पहुँचते ही परिवार वाले विधायक जी को चिपट कर भलखने लगे और विधायक जी की भी आँखे नम हो गई परिवार की गरीबी को देखते हुए विधायक जी ने (20,000) बीस हजार रुपये की मदद की और आगे भी मदद का पूरा भरोसा दिलाया परिवार को इतना बड़ा दुःख सहने की हिम्मत भी बधाई ।

Comments


bottom of page