top of page
© Copyright

AKS

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

केंद्रीय मंत्री अठावले के साथ मारपीट, भरी सभा में युवक ने जड़ा थप्पड़ मुंबई के पास एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रामदास अठावले को युवक ने थप्पड़ मारा इसके बाद समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले के साथ मारपीट की गई है।मुंबई के पास एक कार्यक्रम में उन्हें एक युवक ने थप्पड़ मारा है।यह घटना पुलिस की मौजूदगी में ठाणे के अंबरनाथ में हुई है थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम प्रवीण गोसावी है घटना के बाद अठावले समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की गई।


9 views0 comments

Hozzászólások


bottom of page