top of page
© Copyright

बुढ़वा मंगल मेला नंदवलमें पहुंचे समाज सेवी व भाजपा नेता हेम सिंह चौहान बहराइच(फखरपुर) थाना बौन्डी




बहराइच(फखरपुर) थाना बौन्डी अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे चल रहे बुढ़वा मंगल मेला रामलीला मंचन में वरिष्ठ भाजपा नेता हेम सिंह चौहान पहुंच कर रामलीला का आनंद लिया तथा चन्दा स्वरूप 2100 पत्र मुद्राओं का आशीर्वाद रामलीला कमेटी को दिया ! कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने माननीय चौहान जी का आभार व्यक्त किया ! इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा , रामनिवास वर्मा ,सोनू गुप्ता , भाजपा नेता आदित्य वर्मा , भाजपा युवा नेता विनय उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण अशर्फी लाल पाठक राम वचन सोनी राजेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र वर्मा, शिवम वर्मा ,आदि तमाम लोग मौजूद रहे !


*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना बहराइच*

Commentaires


bottom of page