20,000 रु० का पुरस्कार घोषित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
*एस. पी. तिवारी/नित्यानन्द बाजपेई*
लखीमपुर-खीरी।आज दिनांक 11-12-18 को अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के दौरान थाना पसगवां पुलिस द्वारा कस्बा जे०बी०गंज से मु०अ०सं० 485/18 धारा 2/3 यू०पी० गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 20,000 रु० के पुरस्कार घोषित शातिर अभियुक्त हनीफ पुत्र सिराजू नि० ग्राम किरियारी थाना पसगवां जनपद खीरी।को 01अदद तमंचा 315 बोर मय 01अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Comentários