top of page
© Copyright

यूपी में गुंडागर्दी का बोलबाला, नहीं रहा खाखी का खौफ बंडा / शाहजहांपुर

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बंडा / शाहजहांपुर

बंडा थाना क्षेत्र के ढका घनश्याम में आज करीब 8:30 बजे गंगवार मेडिकल स्टोर पर नीरज सिंह नाम के युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे गंदी गंदी गालियां दी । युवक अपने मेडिकल स्टोर पर झाड़ू लगा रहा था अचानक पीछे से ढुकरी बुजुर्ग के नन्हे लल्ला पुत्र जगन्नाथ व उसके भाई शर्मा हाथ व डंडो से मारपीट करके चले गए युवक नीरज ने मौके पर 100 नंबर पुलिस को सूचना दी और 100 नंबर मौके पर पहुंची । थाने बंडा की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों के घर गई । मारपीट के समय युवक नीरज के ₹10000 भी खो गए नीरज ने थाने में तहरीर देकर उक्त गुंडा किस्म के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा । बंडा पुलिस ने 423, 504, 427 धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त लोग 17 / 05 / 2019 को करीब 10 बजे मैडिकल के सामने आपस में झगड रहे थे और नीरज की मोटरसाइकिल गिरा दी जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया । जब नीरज ने टूटे शीशे की भरपाई मांगी उक्त लोग गाली देकर चले गए । उसी बात को लेकर आज नीरज सिंह के साथ मारपीट की ।


🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां 🖋

63 views0 comments

Commentaires


bottom of page