शाहजहाँपुर बीएसए शिक्षा कायाकल्प (ग्रेडेड लर्निंग) प्रशिक्षण मानक अनुसार नही करा रहे अध्यापकों की कोई सूचि बीआरसी पर जारी नही की गई। आदेश में कहा गया की कक्षा 1व 2 से एक टीचर और 3 से 5 का एक टीचर प्रशिक्षण करेगा। जब की भावलखेडा ब्लाक में 3 से 5 तक के दो टीचर बुला कर एक को 1 से 2 और एक को 3 से 5 का प्रशिक्षण दिया जा रहा शिक्षा में सुधार कैसे होगा जब 1 से 2 पढ़ाने बाले टीचर को प्रशिक्षित ही नही किया जा रहा।
सूची जारी नही होने से इंचार्ज अध्यापक अपनी मर्जी से टीचर प्रशिक्षण में भेज रहे है। विभाग के आदेशानुसार कक्षा 1व 2 से एक टीचर 3 से 5 का एक टीचर प्रशिक्षण करेगा जो टीचर जिस कक्षा में पढ़ा नही रहा उसे ट्रेनिग देने से क्या सुधार होगा।
मदनापुर बीआरसी पर कक्षा 1 से 2 का प्रशिक्षण गतिमान है। उसमे एक आदेश बीआरसी से एनपीआरसी लोगो को जारी किया गया उसमे तो प्रशिक्षण के लिए कक्षा 1 व 2 का ही उल्लेख है 3 से 5 कक्षा के प्रशिक्षण का उल्लेख ही नही किया गया।
शाहजहाँपुर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराया जा रहा कायाकल्प (ग्रेडेड लर्निंग) प्रशिक्षण अधिकारियों की आमदनी का जरिया बनकर रह गया है। शासन की तरफ से सर्व शिक्षा अभियान के मद में प्रशिक्षण के लिए लाखों रुपया मंजूर किया गया प्रशिक्षण करने बाले अध्यापकों को प्रशिक्षण में चाय नाश्ता खाने के लिए भी धन राशि भेजी गई। है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण का पहला चरण 17 जनवरी 2019 से संचालित है। योगी सरकार में भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कोई फर्क नही पड़ा बंदर बाट का खेल आज भी जारी है।
Comments